महोबा जनपद में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिला महिला चिकित्सालय, महोबा का औचक निरीक्षण किया
महोबा जनपद में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिला महिला चिकित्सालय, महोबा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड केबिन, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, नवजात इकाई सेंटर, आयुष्मान वार्ड आदि वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित स्टॉफ नर्स एवं चिकित्सकों से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा लेबर रूम का रजिस्टर चेक किया और 01 माह में अस्पताल में होने वाले प्रसवों की संख्या की जानकारी ली। इस पर उपस्थित चिकित्सकों नें बताया की माह जुलाई एवं अगस्त में कुल 666 प्रसव अस्पताल में हुए हैं।
जिलाधिकारी नें औषधि वितरण काउंटर पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना।इस दौरान उन्होंने सी. एम. एस. को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखी जाये सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध करायी जाएँ तथा अस्पताल में साफ़-सफाई के पुख्ता इंतजाम किये जाएँ।और सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जाएँ।