अबैध तमंचों व कारतूसों के साथ अपराधियों की फ़ोटो वायरल होने के मामले लगातार जारी
अबैध तमंचों व कारतूसों के साथ अपराधियों की फ़ोटो वायरल होने के मामले लगातार जारी-
क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन व अबैध कारतूसों की काला बाजारी की आशंका-
पुलिस अबैध शस्त्रों व अबैध कारतूसों की सप्लाई के पीछे का सच जानने से आखिर क्यों कर रही परहेज-
बेरोजगारी व तंगहाली से जूझ रहे लोग आपराधिक कारोबारों को समझने लगे जीविका कमाने का अनुपम साधन
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अबैध तमंचे व अबैध कारतूस अपराधियों के लिए सोने में सुहागा का काम कर रहे हैं।
अबैध तमंचों व अबैध कारतूसों से जुड़े मामले आए दिन उभर कर सामने आते रहते हैं कुछ अपराधियों को तो पुलिस गिरफ्तार कर लेती है तो कुछ अपराधी खुलेआम शोशल मीडिया पर तमंचे के साथ प्रदर्शन करने के वावजूद भी नहीं पकड़े जाते।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला महोबा जनपद के मझलवारा में जहाँ दो युवकों ने बीते कुछ दिनों पूर्व अबैध तमंचे के साथ फोटो शूट कर शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों में दहसत का माहौल पैदा कर दिया था।
किन्तु पुलिस ने इन अबैध तमंचा व कारतूस धारियों को गिरफ्तार करने थोड़ी सी भी कोशिश नहीं की ।
तो दूसरा मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र में उभर कर सामने आया जिसमें पुलिस ने कुछ युवकों को भारी मात्रा में गाँजा व अबैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार तो किया किन्तु ये जानने की कोशिश नहीं की- की आखिर ये अबैध तमंचे अपराधियों को किस शस्त्र निर्माण शाला से प्राप्त होते हैं।
पुलिस की इसी निस्क्रियता के चलते अबैध तमंचों व अबैध कारतूसों से सुशोभित अपराधियों की धमाचौकड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।
इसी क्रम में आपको बताते चलें की पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम एंव क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के पर्यवेक्षण मे में चलाये जा रहे अवैध गांजा की बिक्री एवं तस्करी तथा उसमे संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में जनपदीय सर्विलांश व थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड श्री लाखन सिंह व सर्विलांश प्रभारी उ0नि0 रवि कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 10.09.2023 को प्रतीक्षालय मंगरौल कला रोड के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 1. मनीष राजपूत पुत्र जगन्नाथ राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष 2.मुकेश कुमार राजपूत पुत्र बलराम सिंह उम्र करीब 35 वर्ष 3.जयहिन्द राजपूत पुत्र शिवकुमार उम्र करीब 26 वर्ष को 03 अदद काले बैग सहित हिरासत पुलिस मे लिया गया, जिसमें प्रत्येक बैग से 10.550 किग्रा सूखा गांजा बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी विवरण निम्नवत है । अभियुक्त 1.मनीष राजपूत पुत्र जगन्नाथ राजपूत के कब्जे से 10.550 किग्रा सूखा गांजा सहित 01 अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ 2. मुकेश कुमार राजपूत पुत्र बलराम सिंह के कब्जे से 10.550 किग्रा सूखा गांजा नाजायज सहित 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ तथा अभियुक्त 3. जयहिन्द राजपूत पुत्र शिवकुमार राजपूत के कब्जे से 10.550 किग्रा सूखा गांजा नाजायज बरामद हुआ । गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः 1.मु0अ0सं0 271/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 272/2023 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम मनीष राजपूत व मु0अ0सं0 273/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 274/2023 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम मुकेश कुमार राजपूत तथा मु0अ0सं0 275/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम जयहिन्द राजपूत के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
आप को ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश में लोग बेरोजगारी तंगहाली से त्रस्त हैं अब लोगों ने अबैध कारोबारों को अपनी जीविका कमाने का अनुपम साधन बना लिया है।
जिसके चलते लोग निरंतर आपराधिक कारोबारों की आग में झुलसते देखे जा रहे हैं।
यदि सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो अबैध कारोबारों व अबैध तमंचा व कारतूसों के व्यवसायों का अबैध कार्य कभी नहीं रुक सकता।
प्रदेश में अबैध तमंचों व अबैध कारतूसों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले लगातार सामने आने से क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन व अबैध कारतूसों की कालाबाजारी की आशंका व्यक्त की जा रही है।अत्यंत आवश्यक विषय होने के वावजूद भी पुलिस इन अबैध शस्त्रों व अबैध कारतूसों के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश नहीं कर रही है जो पुलिस की निस्क्रियता की ओर संकेत कर रही है।