बिजली व पेयजल के भीषण संकट से कराह उठा हमीरपुर का धनोरी गाँव

बिजली व पेयजल के भीषण संकट से कराह उठा हमीरपुर का धनोरी गाँव
धनोरी/उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला का धनोरी गाँव आज बिजली व पेय जल संकट से जूझ रहा है ।
आपको बता दें की धनोरी गाँव ने वर्षों पूर्व बदली गयीं विद्धुत लाइनें अब जर्जर हो चुकीं हैं जिसके चलते आये दिन कहीं फाल्ट तो कहीं फेस गायब होते रहते हैं ।
यह समस्या कोई एक दो दिन की नहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार इस संबंध में विभागीय अफसरों को शिकायत दर्ज करवाई किन्तु समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका।
जिसके परिणाम स्वरूप गाँव वासियों को बिजली के लो वोल्टेज व फाल्ट होना एवं फेस गायब होने की समस्या से झूझना पड़ता है।
आज पूरे दिन बिजली के दर्शन नहीं हुए।
बिजली की आँख मिचोली के चलते विद्यार्थियों के शिक्षा अध्ययन में भारी परेशानी हो रही है।
तो दूसरी तरफ सरकार के द्वारा गाँव में हर घर योजना के अंतर्गत घर-घर नल लगवाए गए किन्तु नल दो दिन भी ठीक से नहीं आते बीते 5 दिनों से नल का पानी न आने से लोग भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं के किसी किसी मुहल्ले में तो नल का पानी ही नहीं पहुँचता इस संबंध में जब नल आपरेटर से बात की गई तो उसने बताया की टंकी में विद्धुत फेस नहीं आ रहा है।
इसलिए नल सप्लाई वाधित है फेस आते ही सप्लाई जारी हो जाएगी।
इस तरह बिजली व पेयजल समस्या लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है।
लोगों ने उच्च अफसरों से समस्या से मुक्ति दिलाये जाने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *