आरबीपीएस में शतरंज चैम्पियनशिप का दूसरा दिन
रिपोर्टर डॉक्टर प्रवीण वाजपेई आरबीपीएस में शतरंज चैम्पियनशिप का दूसरा दिन
————— ————– ————–
जूनियर चैसमास्टर्स ने अपने हुनर से चौंकाया, सीनियर्स बढ़े आगे
———— ————— —————
कुलपहाड़ ( महोबा )
यूपी स्पोर्ट्स चैस एसोसिएशन के तत्वाधान में रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रही चैस चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जूनियर वर्ग के मुकाबलों का आगाज हुआ। जबकि सीनियर वर्ग में हुए दूसरे राउंड के मुकाबलों के बाद तीसरे राउंड में 12 खिलाडी पहुंचे।
आरबीपीएस के लायब्रेरी सभागार में चल रही चैस चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जूनियर चैस मास्टर्स ने पहले राउंड के मुकाबलों में अपना जौहर दिखाया। बच्चों में सीनियर्स से कहीं ज्यादा जोश दिखाई दिया। दूसरी ओर सीनियर वर्ग के दूसरे राउंड में कड़ी टक्कर और दिमागी उठापटक देखने को मिली। दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों के बाद 12 खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल कर तीसरे राउंड में पहुंचे।
महोबा जिला शतरंज संघ के समन्वयक राकेश अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए कहा कि ये बच्चे भी जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ते दिखाई देंगे। बच्चों के हर मुकाबले पर कैमरों से नजर रखी जा रही है।
जिला महासचिव अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सीनियर वर्ग के दूसरे राउंड में अथर्व निरंजन ने हिमांग को, राजवर्धन ने समृद्ध ओझा को, आराध्या ने अंश पाठक को, कपिल राजपूत ने रिषभ को, कैलाश यादव ने सुयश को, वैष्णव ने तबाना दानिश को, गजेंद्र ने मान्या रावत को, शिवम ने आदित्य राजपूत को, योगेंद्र ने अभिषेक को, प्रद्युम्न ने शोएब को, शोएब ने श्रेय को हरा कर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। वाइल्ड कार्ड से मो. सैफ को भी तीसरे राउंड में प्रवेश मिला।
जूनियर वर्ग के पहले राउंड के मुकाबलों में देव राजपूत ने आकाश को, आर्यन ने आयुष गुप्ता को, प्रिंस ने मु•आतिफ को, सौभाग्य ने अनन्या सिंह को, कशिश ने सिद्धार्थ को, अखंडदीप ने कृष्णा को, रेवेन्त ने शिप्रा को, हर्षित ने ध्रुव को, समक्ष ने चिराग को, अथर्व महान ने अंशिका को, राघव चौबे ने दीप खरया को, शरद ने धनंजय को, रेहान ने हार्दिक को, प्रसून सिंह ने अभिनव को, निहाल ने मनु सिंह को, सम्राट ने गुलाम-ए-गौस को तथा अनिकेत ने सिद्धांत शक्ति को हराते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
दूसरे दिन के मुकाबले शतरंज संघ के जिला सह सचिव सुधांशु खरे व मो. अरशद की देखरेख में सम्पन्न हुए। अरुण खरे का योगदान सराहनीय रहा। महोबा से रिपोर्टर डॉक्टर प्रवीण वाजपेई की रिपोर्ट