प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर बीएड डिग्री धारियौं ने की प्राथमिक शिक्षा में सम्मिलित करने की मांग*
*प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर बीएड डिग्री धारियौं ने की प्राथमिक शिक्षा में सम्मिलित करने की मांग*
चरखारी (महोबा) आज चरखारी तहसील में दर्जनों की संख्या में b.ed डिग्री धारीयौं ने तहसील पहुंचकर तहसील परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार से b.ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र अध्यादेश को पारित करके प्राथमिक शिक्षा विभाग में b.ed डिग्री धारियों को सम्मिलित करने हेतु प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम चरखारी को दिया गया, ज्ञापन में b.ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उन्हें प्राथमिक शिक्षा बिभाग में पुनर्वहाल करने हेतु अध्यादेश बिल को लाकर उसे अबिलंम्ब पारित कराया जाए, ज्ञापन में बताया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने एन. सी.ई. टी. के उस राजपत्र को असंबैधानिक करार देने वाले राजस्थान हाईकोर्ट के 25 नवम्बर 21 के निर्णय को मान्य कर दिया है जिससे एन. सी.ई. टी. के गजट को खारिज करने के साथ-साथ एन.सी.ई. टी. ओर भारत सरकार के कार्यनीतियो व विश्वसनीयता पर गम्भीर सबाल खडा हो रहा है , ज्ञापन में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों ने सरकार के उक्त संवैधानिक राजपत्र के आधार पर ही बीएड करने के बाद बीएड की डिग्री हासिल की है, जिससे देश के किसी भी राज्य मैं शिक्षा विभाग के प्राथमिक बिधालयो में शिक्षक बनकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शिक्षा की प्राथमिक नींव को मजबूत कर सकें, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है, ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया गया है अध्यादेश को लाकर बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा में सम्मिलित करके बीएड अभ्यर्थियों के अंधकार में जा रहे भविष्य को बचाया जाए, ज्ञापन देते समय ऋषभ तिवारी सौरभ मिश्रा वैभव गुप्ता शुभम गुप्ता भास्कर गुप्ता, नितेश द्विवेदी सोहित राम पवनीश सूर्य प्रकाश सोनी सहित दर्जनों की संख्या में b.ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही