महोबा जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर महोबा में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री रामप्रकाश की उपस्तिथि में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया
महोबा जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर महोबा में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री रामप्रकाश की उपस्तिथि में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने किसान बंधुओं से कहा कि आप लोग फसल बीमा जरूर कराएं और जिन किसान बंधुओं ने फसल बीमा कराया है उन लोगों को बीमा राशि जरूर मिलेगी। उन्होंने किसान बंधुओं से कहा कि आप लोग बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन करके अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं, किसान अपने फसल के माल का मैन्युफैक्चरिंग करके सीधा अपना माल कंज्यूमर तक पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग से हर गांव में 10 व्यक्तियों को लोन दिलाया जाएगा और किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने किसान बंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर आप लोग बाहर से बीमा करवाते हैं, तो अपने बैंक को जरूर सूचित करें, जिससे आपके खाते से बीमा की डबल राशि ना कटे और कहा कि हर घर नल योजना के तहत बहुत जल्द सभी गांव को पानी मिलने लगेगा।उन्होंने किसान बंधुओ से अनुरोध करते हुए कहा कि गुटखा छोड़ो लक्ष्मी जोड़ो उसी पैसे को अपनी बेटा-बेटियों की पढ़ाई में खर्च करें, जिससे आपका परिवार भी आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश नें किसान बंधुओं से कहा कि नैनो यूरिया को अपनी फसल में डालकर फसल की 90% प्रतिशत उपज बढ़ा सकते हैं तथा एक बोरा नैनो यूरिया पर ₹2200रू की सब्सिडी सरकार को कंपनी को नहीं देनी पड़ती है उसी 2200 रुपए को सरकार किसान के हित में खर्च कर देती है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। किसान देश का अन्नदाता है। और कहा कि सरसों के भुगतान के लिए 942 किसान शेष बचे हुए हैं, जिनका भुगतान जल्द से जल्द प्रयास करके कराया जाएगा, चने के भुगतान के लिए 6 किसान शेष रह गए हैं, जिनका जल्द भुगतान कराया जायेगा एवं मसूर, सरसों के लिए 30 करोड़ की खरीदारी की थी, जिसमें से 19 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को कर दिया गया है, शेष राशि का जल्द भुगतान कराया जाएगा।
सीडीओ चित्रसेन सिंह ने किसान बंधुओ से कहा कि आप लोग छोटी-छोटी प्रोसेस करके अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं, जितना फसल पैदा करना जरूरी है उतना ही फसल बेचने की जानकारी रखना भी जरूरी है।
माननीय पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि पूरा प्रशासन हमारे किसान भाइयों के साथ खड़ा है और जो भी समस्या किसानों की हैं उन समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाएगा, हमारा हर संभव प्रयास किसानों के हित में रहा है और हमेशा किसानों की आवाज को उठाते रहेंगे, जिन किसान भाइयों ने बीमा कराया है उनको जल्द से जल्द बीमा राशि का लाभ दिलाया जाएगा। मैं हमेशा अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।
इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित रहे।