बाल समाचार पत्र रत्नेश टाइम्स का हुआ विमोचन व लोकार्पण

आरबीपीएस की अनूठी सौगात
———— ————- —————
बाल समाचार पत्र रत्नेश टाइम्स का हुआ विमोचन व लोकार्पण
————– ————- ———– ———-
बच्चों में लेखन कौशल विकसित करने का माध्यम बनेगा रत्नेश टाइम्स” – एसडीएम जितेन्द्र कुमार
————– ————- ———— ———
कुलपहाड़ ( महोबा )

विद्यार्थियों में मानसिक , बौद्धिक स्तर को बढाने उनकी लेखन कला एवं रचनात्मकता का विकास करने के लिए नगर के इंग्लिश मीडियम स्कूल आरबीपीएस में बुंदेलखंड के प्रथम त्रैमासिक समाचार पत्र “रत्नेश टाइम्स” के प्रवेशांक का लोकार्पण एवं विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह , नगर के चेयरमैन वैभव अरजरिया, जनतंत्र इंटर कालेज के प्रबंधक डा. आत्म प्रकाश एवम् विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय की छात्राओं नित्या गोयल , हिमालवी शक्ति , शिवानी वर्मा , महक श्रीवास एवं अतीका मंसूरी ने सरस्वती वंदना “हे शारदे मां” पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल एवम् प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर व बैज पहनाकर स्वागत किया।


विद्यालय की छात्राओं आकृति शर्मा , आराध्या , रौनक , ईशा शक्ति एवं नंदिनी ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर समस्त अतिथियों को स्वागतांजली अर्पित की।

कार्यक्रम में समस्त अतिथियों ने बाल समाचार पत्र के विमोचन पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवम् प्रेरक उद्बोधन देकर लेखन के प्रति उत्साहित किया। उपजिलाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में मुक्त रूप से विद्यालय की प्रशंसा करते हुए अखबार प्रकाशन की पहल की सराहना की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने रत्नेश टाइम्स को बच्चों की लेखन कला एवं सृजनशीलता विकसित करने का सबसे अच्छा माध्यम बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे डायरी लिखना शुरु करें। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को समाचार पत्र के विमोचन पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आरबीपीएस की यह पहल छात्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। जनतंत्र इंटर कालेज के प्रबंधक डॉ एपी वर्मा ने कहा कि यह अखबार बच्चों के लिए एक बड़ा हथियार है जिसकी मदद से उन्हें स्वयं के विकास में मदद ब साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक एवं रत्नेश टाइम्स के सलाहकार राकेश कुमार अग्रवाल ने अखबार के विषय में प्रकाश डालते डालते हुए कहा कि यह अखबार बच्चों में पत्रकारिता के प्रति समझ और जुड़ाव पैदा करने का अभिनव प्रयास है। हिंदी एवं अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में पत्रकारिता टापिक के रूप में शामिल है । इसलिए बच्चों को प्रैक्टिकल खबरों की दुनियां से जोड़ने की कोशिश की गई है। पूरे अख़बार को स्टूडेंट्स ही तैयार करेंगे। विद्यालय के निदेशक व समाचार पत्र के सलाहकार के अनुसार उनके पिता रामरतन अग्रवाल एवं बड़े भाई सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने एक लंबे अरसे से प्रिंट मीडिया में सेवा प्रदान की । विद्यालय के निदेशक ने समाचार पत्र के प्रकाशन का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक व रत्नेश टाइम्स के संपादक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल एवम् विद्यालय के प्रिंसिपल व रत्नेश टाइम्स के प्रबंध संपादक अमित कुमार अग्रवाल को दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अमर चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!