पनवाड़ी क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की निष्क्रियता के चलते बालू माफियाओं द्वारा आधुनिक मशीनों की सहायता से मानक के विपरीत अबैध खनन का सिलसिला लगातार जारी-नदियों का अस्तुत्य खतरे में
पनवाड़ी क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की निष्क्रियता के चलते बालू माफियाओं द्वारा आधुनिक मशीनों की सहायता से मानक के विपरीत अबैध खनन का सिलसिला लगातार जारी-नदियों का अस्तुत्य खतरे में
पनवाड़ी/महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद अंतर्गत पनवाड़ी क्षेत्र के घाटों में अबैध बालू खनन का कार्य खनन माफियाओं के द्वारा वेखौफ़ होकर किया जा रहा है।
आपको बता दें की आधुनिक मशीनों की सहायता से नदियों का सीना चीरते हुए मानक के विपरीत खनन कार्य किया जा रहा है।
जिम्मेदार अफसर खनन कार्य को रोकने में नाकाम सावित हो रहे हैं।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो की जिले में बालू के अबैध खनन का कार्य कोई एक दो दिन से नहीं वल्कि कई वर्षों से लगातार जारी है अब तक खनन माफियाओं के द्वारा सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है तो दूसरी तरफ जिले में बैठे जिम्मेदार मौन धारण करके बैठे हुए हैं।पनवाड़ी विकास खण्ड के खगर्रा,
वराना,नकरा,स्योड़ी सिलारपुरा के घाटों में खनन माफियाओं द्वारा प्रतिदिन बालू का अबैध खनन आधुनिक मशीनों की सहायता से बेखौफ किया जा रहा है।
बालू के अबैध खनन के चलते क्षेत्र की नदियों का अस्तुत्य खतरे में आ गया है।
खनन माफियाओं के द्वारा मानक के विपरीत असीमित खुदाई करके बालू निकाली जा रही है।
मीडिया के द्वारा अनेकों बार खबर प्रकाशित करते हुए उच्च अफसरों का ध्यान इस ओर केंद्रित करवाने की कोशिश की गई किन्तु न जाने अफसर क्यों इन वे-लगाम खनन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं करते।
फिलहाल कुछ भी हो जिम्मेदार अफसरों की निष्क्रियता के चलते खनन माफियाओं द्वारा लगातार बालू का अबैध खनन मानक के विपरीत आधुनिक मशीनों की सहायता से लगातार करते हुए सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।