मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा युवक पाकिस्तान की जेल में बंद होने की मिली सूचना
*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद उन्नाव से*
*मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा युवक पाकिस्तान की जेल में बंद होने की मिली सूचना*
*उन्नाव* – मगरवारा चौकी क्षेत्र के सुल्तान खेड़ा अकरमपुर का रहने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक तीन साल पहले घर से जाने के बाद वापस घर नही लौटा था। परिजनों के काफी खोज करने के बाद उसका कोई पता नही चल सका। अब तीन साल के बाद पाकिस्तान दूतावास ने भारतीय एंबेसी से जानकारी मांगते हुए बताया है कि वह लाहौर की जेल में बंद है। प्रशासन की जांच पड़ताल में युवक के सुल्तान खेड़ा में रहने की पुष्टि हुई है।
मगरवारा चौकी क्षेत्र के अकरमपुर स्थित सुल्तानखेड़ा के रहने वाले उमाशंकर का पैंतालीस वर्षीय बेटा सूरज पाल मानसिक रूप से बीमार रहता था। कानपुर के एक निजी अस्पताल से उपचार भी चल चुका था। मानसिक बीमारी के चलते वह कभी कभी घर से महीनों के लिए निकल जाता था और बाद में लौट भी आता था। मगर तीन साल पहले वह घर से निकला तो फिर घर वापस ही नही लौटा। उसके बाद उसकी पत्नी सुरजा देवी व बेटे पिन्टू ने काफी खोजबीन की,मगर कुछ पता नही चल सका। थक हार कर परिजनों ने उम्मीद छोड़ दी अब तीन साल बाद पाकिस्तान एंबेसी ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। जिसमें सूरजपाल को लेकर पूरी जानकारी मांगी गई है। एंबेसी ने जानकारी दी है कि बिना किसी अनुमति के पाकिस्तान की सीमा प्रवेश करने के जुर्म में सूरजपाल को लाहौर जेल में बंद है। दूतावास ने संबंधित जिले को पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी है सूरजपाल के सही सलामत होने की खबर मिलने से उसके परिवारीजन बेहद खुश हैं। वे उसका बेसब्री से घर आने का इंतजार कर रहे हैं। बेटे से मिलने को मां शान्ती बहुत बेताब है अब देखना यह होगा देश की कमान अपने हाथों में लिए श्री मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पाकिस्तान लाहौर की जेल में बंद युवक को हिंदुस्तान लाकर मां बेटे तथा पत्नी से मिलवाने में आखिर क्या योगदान करते हैं या नहीं
*नफीस खान की रिपोर्ट*