हिंदू और मुसलिमों ने मिलकर पर्व मनाया आठवीं की रात दहकते अंगारों को उछालकर खेला अलाव

रिपोर्टर-चंद्रपाल

जैतपुर ( महोबा )— हिंदू और मुसलिमों ने मिलकर पर्व मनाया
आठवीं की रात दहकते अंगारों को उछालकर खेला अलाव
अकीदतमंदों ने गुरुवार की रात कस्बा के मुहल्ला जमींदारी इमामबाड़ा परिसर में अलाव खेलकर मातम किया । इसके बाद इमामबाडा से ढाले उठाई गई जो जुगयाना होते हुए मस्जिद पहुँची। यहां सवारियां, ढालों के साथ आस्थावानों ने या हुसैन के नारे लगाए।
आस्था और विश्वास हो तो सब कुछ संभव है। आस्था के इस आयोजन में लोगों ने आग से खेलकर अपनी मिन्नतें मांगी। अलाव देखने के लिए भी यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ढोल नगाड़ों के बीच यहां देर रात तक अलाव तैयार किया गया।अलावा यहां रात्रि 12 बजे से खेलना शुरू हुआ और करीब 1 बजकर30 बजे तक यह आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि जिन लोगों की मुरादें पूरी हो जाती है और जो यहां मुरादें लेकर आते हैं, वो सभी दुआ करते हैं। अलाव में अंगारों से खेलने बालों का कुछ भी न होना ऊपर वाले का करिश्मा ही माना जाता है। हिन्दू मुस्लिम भाईयों की आस्था और विश्वास का केंद्र रहा है। इस मौके पर अलाव कमेटी के अध्यक्ष नौसाद वेग मुगल , कार्य प्रभारी शब्बीर उर्फ कल्लू , मुन्शी मेम्बर , हसमत , मुक्कू , दिलशाद अंसारी , नसीम अंसारी , ताजुद्दीन पठान सहित कमेटी के अलावा समाजसेवी मौलाबक्स , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक , ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ,महेंद्र तिवारी , कमाल , रामस्वरूप श्रीबास , रवि ठगेले , दशरथ अनुरागी , इकबाल कुर्रेशी , जगत वर्मा अध्यापक , महेंद्र कुशवाहा , रंजीत माहुर , बीरेंद्र माहुर , इम्तियाज अली, वकील ताज सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

कौमी एकता और भाईचारे की मिशाल जैतपुर
कस्बा में हमेशा ही कौमी एकता और भाईचारे की लोगों ने मिशाल कायम की है। यहां हिन्दू और मुस्लिम भाई सभी त्यौहारों को मिल जुल कर मनाते आ रहे हैं। एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आयोजन समितियां कार्यक्रमों को अंजाम देने में लगे हैं। कस्बा में त्यौहारों की धूम के बीच कस्बा का माहौल बनाए रखने के लिए नागरिकों द्वारा विशेष प्रयास किए जाते रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स तैनात रहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ लाखन सिंह ,पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी सहित पीएसी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *