पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का दिलाया गया भरोसा
*🔶पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया।*
*🔶पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का दिलाया गया भरोसा।*
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु आज दिनांक 19.07.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में संवेदनशील,मिश्रित एंव घनी आबादी वाले स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आगामी त्यौहार मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा व्यापक पुलिस प्रबंधन हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रमुख मार्गो,चौराहों,बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई तथा अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों, दुकानदारों एवं अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करने वाले लोगों से वार्ता कर शासन की मंशानुरुप उन्हें व्यवस्थित तरीका अपनाने के लिए दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश व आमजन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद महोबा पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। संवेदनशील स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई साथ ही *यातायात नियमों के उल्लंघन में वाहनों के 77 ई-चालान* किये गये।