थाना अजनर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा एवं जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*थाना अजनर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा एवं जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*

श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अवैध शस्त्र धारक अभियुक्तों की सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 19.07.2023 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सुश्री हर्षिता गंगवार क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में श्री शिवआसरे, प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर द्वारा गठित की गयी व0उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय एवं उ0नि0 श्यामजी यादव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम ने क्रमशः ग्राम नगाराडाँग मोड़ से अभियुक्त कपिल रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार उम्र करीब 22 वर्ष एवं अभियुक्त 2.फहीम पुत्र राजू मंसूरी उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 01-01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज की बरामदगी करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना अजनर में क्रमशः मु.अ.सं. 112/2023 व मु.अ.सं. 113/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. व0उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय 2.उ0नि0 श्यामजी यादव
3. का0 रवि यादव 4. का0 भारत मौर्य 5. का0 सत्येन्द्र सिंह

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.कपिल रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला सतियनपुरा कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा ।
2.फहीम पुत्र राजू मंसूरी उम्र 20 वर्ष निवासी मोहल्ला पोला सरकार कस्बा/थाना कुलपहाड़

अपराधिक इतिहास अभियुक्त कपिल रैकवार-
1. मु.अ.सं. 30/2023 धारा 147/323/325/504/506 भा.द.वि. थाना कुलपहाड़ ।
2. मु.अ.सं. 266/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *