सुबह दिनांक 19,7,2023 को जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह क्रषि राज्य मंत्री तथा उद्यान मंत्री जी से बिरमा भवन बजरिया में मुलाकात कर जिले के सम्मानित किसान बंधुओं के

चंद्रपाल

आज सुबह दिनांक 19,7,2023 को जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह क्रषि राज्य मंत्री तथा उद्यान मंत्री जी से बिरमा भवन बजरिया में मुलाकात कर जिले के सम्मानित किसान बंधुओं के साथ जिले के प्रशासनिक मुखिया तथा जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले अमानवीयता के साथ पैस आना तथा किये जाने वाले व्यावहार में सरकार की छवि धूमिल करना एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे अवगत कराया , जिलाधिकारी महोदय महोबा का व्यवहार कुछ राजनैतिक जनप्रतिनिधियों व लोगों को छोड़कर आम जनता के प्रति रुखा है एवं सरकार की मंशानुरूप नहीं है , भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई द्वारा बार बार किय गये निवेदन एवं ज्ञापनों पर सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है जो कि सरकार की क्षवि धूमल करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं ,
प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं देविये आपदा का पैसा बहुत से किसानों को आज भी नहीं मिला जो सरकार द्वारा किसानों को संजीवनी बूटी का काम करनी थी ,
प्रभारी मंत्री जी को महोबा के किसानों की दयनीय स्थिति के बारे में संक्षिप्त विवरण सहित वारीकी से अवगत कराया प्रभारी मंत्री जी ने मुझे पूर्ण आश्वासन दिया और मेरे द्वारा दिए गए ज्ञापन भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई के लेटर पेड पर ही आदेशित किया जिलाधिकारी महोदय महोबा को कि तत्काल इन बिंदुओं पर जांच करा उचित और ठोस कार्यवाही करें ,
हमारे प्रतिनिधि मंडल में जिला मीडिया प्रभारी श्री मानवेन्द्र सिंह , सक्रिय कार्यकर्ता श्री ब्रजेंद तिवारी एवं दारा सिंह जी मोजूद रहे ,
अब देखने वाली बात यह है कि महोबा जिलाधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री की बात मानी जाती है या नहीं ,
मैं मीडिया बंधूओ के माध्यम से जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी स्वरुप कह रहा हूं कि एक हफ्ते में अगर समस्त किसान बंधुओं जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया अगर उनके खातों में पैसा नहीं पहुंचा तो महोबा जिले में तांडव मचा दूंगा जिम्मेदार अधिकारियों के चेंबर में घुस कर बेजजती करुंगा और कोर्ट जाकर बीमा कम्पनी नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दूंगा यह में घोषणा करता हूं ,
किसानों के साथ किसी भी कीमत पर अत्याचार अन्याय बर्दाश्त नहीं करुंगा ,
जय श्री राम राधे राधे ,
जय जवान जय किसान
जय जय बुन्देलखण्ड ,
जनक सिंह परिहार
जिला अध्यक्ष
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा
तथा
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!