महोबा सेवा केंद्र के दौरान चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बी के पाठशाला अतरार रखा गया कार्यक्रम
महोबा सेवा केंद्र के दौरान चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बी के पाठशाला अतरार रखा गया कार्यक्रम
जिसमें बीके रागिनी बहन ने बताया कि वर्तमान समय बुजुर्गो व युवाओं के साथ -साथ बच्चे भी नशीले द्रव्य पदार्थों के चपेट में आ गए हैं जिससे हमारे तन, मन, धन का हा्स्य हो रहा है। अतः इन दुर्व्यसनो से छुटकारा पाने के लिये हमें अपने जीवन में राजयोगा मेडिटेशन को अपनाना अति आवश्यक है।साथ ही ब्रह्माकुमारी सुदामा बहन ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहते हैं बच्चों का और मात, पिता का सहारा बनना चाहते हैं,तो इन व्यसनों का त्याग करना ही होगा? तभी हम सर्व का सहारा बन सकते।