महोबा सेवाकेन्द्र की बीके पाठशाला में भारत वर्ष में चल रहे नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम तिंदोली में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया
महोबा सेवाकेन्द्र की बीके पाठशाला में भारत वर्ष में चल रहे नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम तिंदोली में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें बीके सुदामा बहन ने बताया कि अगर हम अपने जीवन को स्वतंत्र रूप से और एक राजा की भांति जीना चाहते हैं तो व्यसन और फैशन इन दोनों से जितना दूर रहेंगे उतना ही अधिक आनन्द और खुशी का जीवन व्यतीत होगा। , बीके रागिनी बहन ने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमें स्वयं को और परिवार को सुखमय रखने के लिए देवी देवताओं के दिव्य गुणों को धारण करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों को नशा मुक्त बनने की प्रतिज्ञा करायी।