गहरी खदान में गिरी भैंस को निकाला गया सुरक्षित बाहर

*गहरी खदान में गिरी भैंस को निकाला गया सुरक्षित बाहर*
चरखारी (महोबा) चरखारी बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत गौरहरी में कल शाम हरनाथ पुत्र बद्रीनाथ की एक भैंस शाम लगभग 6:00 बजे गौरा खदान मे सैकड़ों फुट गहरे खड्डे में गिर गई जहां से भैंस का निकलना असंभव लग रहा था ग्रामीणों द्वारा भैंस के गिरने की सूचना प्रशासन को दी गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी चरखारी डा.प्रदीप कुमार द्वारा राजस्व, पुलिस, पशु स्वास्थ्य,वन बिभाग एवं राहत बचाव टीम से जुड़े अन्य कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन करके राहत बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा संजीदगी से काम करते हुए पोकलेन मशीन की सहायता से 18 घंटे के बाद राहत बचाव कार्य, #मिशन गरिमा# के तहत भैंस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, राहत बचाव टीम में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार पंकज गौतम, कानूनगो, लेखपाल, पुलिस, पशु स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड एवं ग्राम पंचायत प्रधान सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से 18 घंटे तक चले निरंतर अथक प्रयास के उपरांत आज लगभग दोपहर 12:00 बजे के आसपास भैंस को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त हुई,इस मौके पर गौरहारी पुलिस चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान खलक, राजाराम, सुरेश राजपूत, सहित सैकड़ों ग्राम वासियों ने भी प्रशासन का सहयोग किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *