पिता पुत्र की गोली मार कर दर्दनाक हत्या –आपराधिक घटनाएं नहीं ले रहीं थमने का नाम-क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के चलते अपराधियों को आसानी से मिल रहे अबैध तमंचे

पिता पुत्र की गोली मार कर दर्दनाक हत्या –आपराधिक घटनाएं नहीं ले रहीं थमने का नाम-क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के चलते अपराधियों को आसानी से मिल रहे अबैध तमंचे
हमीरपुर/उत्तर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं किब्ब आम आदमी की जिंदगी भी सुरक्षित दिखाई नहीं दे रही है आलम यह है कि उत्तर प्रदेश में आये दिन हत्याओं का सिलसिला जारी है क्षेत्र में नशे का कारोवार भी जोरों पर है अबैध शराव गाँजा अफीम का अबैध कारोवार कई वर्षों से जारी है जिसके फलस्वरूप लोग नशे की लत के निरंतर शिकार होते जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के राठ थाना क्षेत्र के ददरी गांव में दो लोगों की गोली मार कर दर्दनाक हत्या कर दी गयी है ।
घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी व भय का माहौल बना हुआ है ।
घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है ।
घटना क्रम में आपको ज्ञात हो कि पृथ्वी राज 60 वर्षीय ग्राम ददरी व उनके पुत्र जीतेन्द्र को दवंगों ने गोली मार हमेशा के लिए मौत की नींद में सुला दिया है।
तो वहीं उनके दूसरे पुत्र धीरेंद्र को भी गोली लगी जिसे उपचार हेतु भेजा गया है ।
पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर दी दी गयी है जिसको लेकर पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू कर दी है व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयाश तेज कर दिए हैं ।
इस तरह घटना से क्षेत्र में दहसत का माहौल है ।
आपको बता दें क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के चलते अपराधियों को अबैध शस्त्र सुगमता पूर्वक हो रहे प्राप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!