उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सर्किट हाउस में बैठक कर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर की चर्चा
रिपोर्टर डॉ प्रवीण बाजपेई
*उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सर्किट हाउस में बैठक कर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर की चर्चा* चरखारी (महोबा) चरखारी मै अल्पसंख्यकों की समस्याओं को जानने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश सदस्य द्वारा चरखारी की यात्रा की गई और सर्किट हाउस में बैठक कर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर चर्चा की गई, हालांकि बैठक केवल नगर पालिका की समस्याओं पर ही अटकी रही, हाऊस टेक्स, पालिका कर्मचारियों के वेतन आदि की समस्याओं पर नगर पालिका को ही अपने संसाधन जुटाने की सलाह आयोग के सदस्य द्वारा दी गई, बैठक के उपरांत राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी के आवास चरखारी विकासखंड के ग्राम अस्थौन के लिए रवाना हो गए।
भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों के आर्थिक सामाजिक विकास आदि विभिन्न पहलुओं से रूबरू होने के लिए महोबा हमीरपुर जनपद के दौरे के दौरान सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश अफरोज खान चरखारी पहुंचे जहां उनकी अगुवाई अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जाकिर हुसैन, नगर अध्यक्ष भाजपा रजनीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काजिम अब्बास ने की। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने निरीक्षण गृह मैं चरखारी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों सहित भाजपा नेताओं से मुलाकत की। इस दौरान अपने दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्व समाज के लिए निष्पक्ष तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के मुसलमानों को आवास सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि समाज की आर्थिक सामाजिक स्थिति व क्या समस्याएं हैं इनको लेकर यह दौरा किया जा रहा है। महोबा से रिपोर्टर डॉक्टर प्रवीण कुमार बाजपेई की रिपोर्ट