आकाशीय विद्युत के कारण घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक किये
*उन्नाव*
*आकाशीय विद्युत के कारण घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक किये*
*जनपद उन्नाव* आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण,में हो रही वर्षा/ आकाशीय विद्युत के कारण घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी निम्नवत है।
*क्या करें, क्या न करें?*
०कच्चे एवं जीर्ण-शीर्ण मकानों में निवास न करें, यदि सुरक्षित स्थान न हो तो पंचायत भवन आदि में शरण ले सकते हैं।बादलों के गरजने एवं चमकने के समय लोग घरों से न निकलें। इस समय सुरक्षित स्थान एवं घरों में रहे।
०यदि रास्ते में अचानक बादल गरजने एवं चमकने की घटना होती है तो राहगीर तत्काल नजदीकी सुरक्षित
स्थान पर रुक जायें.
०वारिश के समय पेड़ों के नीचे बिल्कुल शरण न लें। विद्युत पोल खुले तारों आदि से दूरी बना कर रखें।टी०वी० एवं रेडियो के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।आकाशीय विद्युत से सुरक्षा एवं बचाव हेतु समस्त जनपदवासी दामिनी ऐप का प्रयोग करें, दामिनी ऐप के माध्यम से आकाशीय विद्युत घटित होने की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस ऐप के माध्यम से 20 किमी के दायरे में आकाशीय विद्युत गिरने की 30 मिनट पहले से जानकारी हो जाती है। दामिनी ऐप का प्रयोग कर स्वयं एवं दूसरों की जान बचायी जा सकती है।
०कच्चे घरों के आस-पास जल जमाव न होने दें, मकानों के निचले हिस्सों के आस-पास जल जमाव हो तो तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाये।
०बरसात के समय आकाशीय विद्युत गिरने की घटना के दृष्टिगत अपने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखेंउन्हें खुले में न जाने दें।ऐसे मौसम में अक्सर वर्षा के कारण सर्प अपने बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान ढूंढने के साथ ही स्थानीय घरों तक पहुंच जाते है। वर्षा काल में सर्पदंश की घटनाएं ज्यादा घटित होती हैं, यदि समस्त जनपद वासी बारिश के दिनों में सावधानी बरतते हुये मकान की सफाई व चूहों आदि के बिलों को ढक दें, तो सर्पदंश की घटनाओं को न्यून किया जा सकता है।यदि आप कार/ बस/ किसी अन्य बन्द वाहन के अन्दर हैं तो वहीं रुकें।
*नफीस खान की रिपोर्ट*
____________________