उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को तीन बातें याद रखनी पड़ेगी
*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव से*
*उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को तीन बातें याद रखनी पड़ेगी*
*१) कि वह पब्लिक सरवेनट है ना की पब्लिक के मालिक इसलिए जनता और जन प्रतिनिधियों का सम्मान करना सीख ले*
*२) जूविनाइल जस्टिस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चे से पूछताछ के कुछ नियम हैं जिसमें माता पिता की सहमति/ उपस्थिति का प्रावधान है*
*३) पुलिस थाना पब्लिक सम्पत्ति है,ना की किसी अफ़सर की निजी संपत्ति की वह मनमानी करेंगे थाना IPC से चलता है, मर्ज़ी से नहीं*
*फ़तेहपुर चौरासी थाने में गुमसुदा बच्चे की शिकायत दर्ज मगर नहीं लिखी गई FiR*
*दोपहर को बच्चा वापस आया*
*उन्नाव* वरिष्ठ साथी, पखरापुर के डाक्टर जगदेव गौतम जी का १५ साल का नाती सुबह घर के बाहर से ग़ायब हो गया । क्या में उसकी चप्पल मिली । तीन चार घंटे ठूंठने के बाद परिवार ने फ़तेहपुर चौरासी थाने में शिकायत दर्ज कराई मगर FIR नहीं लिखी गई । दोपहर को बच्चा वापस आया और परिवार को बताया कि कोई उसे ज़बरदस्ती ले गया था मगर वह मौक़ा देखकर भाग कर वापस लौट आया फिर किसी कारण वश पुलिस बच्चे को थाने ले गई और पुलिस से बात के बाद बच्चे ने यह कहना शुरू किया कि वह नाराज़ होकर भागा था पुलिस ने बच्चे को थाने में ही बैठाल लिया तब परिवार ने हमको फ़ोन किया । जब हम थाने पहुँचे तब बच्चा इन्सपेक्टर साहब के कमरे में सिर्फ़ अंडरवियर में खड़ा था और डरा हुआ था। हमने बच्चे से अलग हटकर बात करनी चाही तो इन्सपेक्टर साहब तथा तहसील दार किस तरह बना रहे है दबाव
*नफीस खान की रिपोर्ट*