ग्राम पंचायत नौसारा में आयोजित जन चौपाल में की गई जन सरोकारों की चर्चा
*ग्राम पंचायत नौसारा में आयोजित जन चौपाल में की गई जन सरोकारों की चर्चा* चरखारी (महोबा) चरखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत नौसारा में शासन की मंशा के अनुरूप आज नोडल अधिकारी चेतराम बर्मा, ए. डी.ओ. आईएसबी., बी. डी.ओ., व ए. डी.ओ. पंचायत अधिकारी कमलेश अनुरागी ने जन चौपाल लगाई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की ,जन चौपाल में जन सरोकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को नोडल अधिकारी द्वारा जांचा ,परखा गया और ग्राम पंचायत की जन सरोकारों से संबंधित समस्याओं के प्रति संबंधित अधिकारियों /कर्मचारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए कहा गया, ग्राम पंचायत नौसारा में आयोजित जन चौपाल में आवास, शौचालय, पेंशन, वरासत, राशन कार्ड, पानी आदि जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई, ग्राम पंचायत नौसारा मे आयोजित जन चौपाल में निम्नांकित समस्यायों, जिसमें नरेश राजपूत के खेत में पानी का भराव होना और इस समस्या के समाधान के लिए 500 मीटर सीसी का निर्माण, व वमनेथा के श्मशान घाट में कब्जा, खाद के गड्ढों में भी कब्जे की शिकायत आई, बम्हनेता के ही कामता प्रसाद कुशवाहा के खेत से प्रेमचंद के मकान तक की नाप और चक मार्ग की चर्चा हुई, नौसारा के श्मशान घाट में कब्जे आदि की शिकायतें प्राप्त हुई, इसी तरीके से नौसारा के होलिका दहन, तालाब, वा चक मार्ग पर भी कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुईं, आज की जन चौपाल मे ग्राम प्रधान नौशारा चंडी देवी, पंचायत सहायक जनक कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल वर्मा, तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की मौजूदगी रही