चरखारी के वार्ड धनुषधारी में मिशन शक्ति अभियान के तहत दी गई विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व महिला कानूनों की जानकारी
*चरखारी के वार्ड धनुषधारी में मिशन शक्ति अभियान के तहत दी गई विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व महिला कानूनों की जानकारी*
आपको बता दें कि आज शाम चरखारी के वार्ड धनुषधारी में आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुये कहा कि देश के कानून ने महिलाओं को पुरुषों के बराबर समान अधिकार प्राप्त है सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी उत्पीड़न को रोकने के लिये 1090,1076,181,112 हेल्पलाईन चलायीं जा रहीं हैं जहां कॉल करने पर महिला को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होती है सुरक्षा,सम्मान एंव नारी स्वालंबन के लिये विभिन्न योजनाये चलायी जा रहीं हैं महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा शक्ति मोबाईल,महिला हेल्प डेस्क,महिला साईबर सेल,महिला रिर्पोटिंग पुलिस चौंकी परामर्श केन्द्र,मिशन शक्ति,सहित कई महत्वपूर्ण कार्य महिला शक्ति के उत्थान के लिये चलाये जा रहे हैं
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला व बच्चियां तुरंत थाना पुलिस से सम्पर्क करें महिला संबधी शिकायत का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा
इस मौके पर चौंकी प्रभारी प्रवीण सिंह,महिला कांस्टेबल शिवानी साहू,नितिन,राममिलन परिहार,
धनुषधारी सभाषद सुरेन्द्र प्रताप सिंह,माधवेन्द्र सिंह परमार आदि रहे।