चरखारी ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण
*चरखारी ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण* चरखारी (महोबा) आज चरखारी ब्लॉक सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमे ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यो, रोजगार सेवक ,पंचायत सहायक, सचिव व लेखपाल आदि कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे,
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल सरंक्षण कार्य क्रम को लेकर ट्रेनर जगत सिंह, धर्मजीत, शालिनी सिंह, आदि ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के उपस्थित जन प्रतिनिधियों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवम पेयजल की अपव्यता रोकने हेतू, जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन करने के लिए मिशन मोड पर एक एक व्यक्ति को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया,ताकी हर घर जल योजना को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुंआ, ब्रजपुरा,गोरखा, बाल्याए, आदि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया, प्रशिक्षणार्थियों में पुष्पा, शिफा खातून, गीता देवी, रघुराज, आशा रानी, गीता, उपेंद्र, माया देवी, सत्यपाल विमला देवी, आशा देवी, बलवान, जानकी आदि विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया