पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आगामी योग दिवस के दृष्टिगत पुलिस लाइन महोबा में योग शिविर का किया गया आयोजन, मिशनशक्ति पखवाड़ा के अन्तर्गत महिलाओं के स्वास्थ्यवर्धन हेतु कराया गया योगाभ्यास
*पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा आगामी योग दिवस के दृष्टिगत पुलिस लाइन महोबा में योग शिविर का किया गया आयोजन, मिशनशक्ति पखवाड़ा के अन्तर्गत महिलाओं के स्वास्थ्यवर्धन हेतु कराया गया योगाभ्यास ।*
आज दिनांक 16.06.2023 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा शुक्रवार परेड़ के अवसर पर पुलिस लाइन महोबा में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान मिशन शक्ति पखवाड़ा को दृष्टिगत रखते हुये योग शिविर का आयोजन कर जनपद में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य वर्धन हेतु सामूहिक योगभ्यास कराया गया ।
इसी क्रम में परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व क्राइम सीन किट का निरीक्षण कर क्राइम सीन को सुरक्षित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर रिहर्सल करायी गयी तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गये।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिवहन शाखा का निरीक्षण कर कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को अभिलेखों के रख-रखाव तथा रजिस्टारों को अधावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा आदर्श आरक्षी बैरक, स्नानघर, शौचालय, आवासीय परिसर व पुलिस भोजनालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।