पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त बीएड प्रवेश
*पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के विद्यालयों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा तथा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को दिए निर्देश ।*
महोबा से रिपोर्टर डॉ प्रवीण वाजपेई
जनपद में “संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023” के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 15.06.2023 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा को शुचिता बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किये गये है ।
जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी ।
इसी क्रम में जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखा गया जिससे कहीं भी यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी ।
महोबा पुलिस सभी अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।