माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया
आज दिनांक 9,6,2023 को चरखारी पहुंच कर हमारे सम्मानित पदाधिकारी श्री जीतेन्द्र सिंह यादव तहसील प्रमुख महासचिव यूवा के द्वारा वर्तमान में हुये नगरी निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चरखारी नगर पालिका वार्ड पार्षद पद का चुनाव लडा गया था और बिजय श्री प्राप्त की , इस सम्बन्ध में भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा के जिलाध्यक्ष श्री प्रेमचंद तिवारी एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नाते मैं स्वयं जनक सिंह परिहार अन्य सम्मानित पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष श्री मनीष तिवारी जी द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया तथा आम जनता एवं किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए अपनी एवं संगठन की पैठ आम जनता जनार्दन में बनाये ,
आज चरखारी में हमारे ईमानदार ऊर्जावान फौजी श्री हुकुम सिंह फौजी लेखपाल द्वारा किसानों के फसल बीमा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ न मिलने एवं बीमा कम्पनी द्वारा किए गए दुस्साहस सडयत से क्षुब्द होकर प्रशासन को दिय गये पत्र की जब-तक हमारे किसान बंधुओं को बीमा राशि नहीं मिलती तो तबतक वह अपनी तनख्वाह नहीं लेंगे इस साहसिक कदम पर उनसे मिलने एवं उनका सम्मान करने गये थे जिसपर लेखपाल हुकुम सिंह जी ने कहा कि हमें सम्मान नहीं अपने किसान बंधुओं की आर्थिक मदद हेतु शासन द्वारा जारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन होना चाहिए ,
देश की आर्थिक एवं अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हमारा किसान है और हमारा देश क्रषि प्रधान देश है इसलिए किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए ,
हमने उन्हें भी विश्वास दिलाया कि भारतीय हलधर किसान यूनियन सदैव किसान हितैषी मुद्दे उठाता रहेगा और उन्हें पूर्ण कराने का प्रयास करता रहेगा ,
और जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन के साथ आग्रह करते हैं कि बहुत जल्द किसानों की बीमा सम्बंधित समस्याओं का समाधान कमेटी बना कर निस्तारण करें ,
जबतक पुराने प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं देविये आपदा बाले मामलों का निपटारा न हो तब तक नये बीमा पर रोक लगाई जाए अन्यथा भारतीय हलधर किसान यूनियन पूरे जिले एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन प्रर्दशन करने पर वाद्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की होगी हम किसान बंधुओं एवं भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई की नहीं ,
जो किसान हितों की बात करेगा
वही दिलों पर राज करेगा ,
जो किसानों का शौषण और भ्रष्ट नीतियों को अपनायेगा वह जनपद में नहीं रह पायेगा ,
इस सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी श्री जीतेन्द्र सिंह सेंगर जी से भी बात हुई उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा और उन्हें शासन द्वारा जारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिलेगा ,
मैं पुनः जनपद के सभी सम्मानित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह के साथ आवाह्न करता हूं कि हुकुम सिंह फौजी लेखपाल की तरह सोच रखिए और निर्णय लें कि किसानों को जबतक शतप्रतिशत बीमा एवं अन्य लाभ नहीं दिला पाते तब तक हम भी शैलरी नहीं लेंगे इस मुहिम में शामिल हों तो आप सभी हमारे लिए सम्मानित हैं वरना पुतला दहन और उग्र आंदोलन करने पर वाद्य होंगे , धन्यवाद ,
जय जवान जय किसान
जय जय बुन्देलखण्ड ,
जनक सिंह परिहार
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई