विद्धुत के महा संकट की आग में झुलस रहा देश का भविष्य-सरकार ने साधी चुप्पी-चारों तरफ बिजली का संकट मड़रा रहा है
विद्धुत के महा संकट की आग में झुलस रहा देश का भविष्य-सरकार ने साधी चुप्पी-चारों तरफ बिजली का संकट मड़रा रहा है
नेटवर्क टाइम्स
उत्तर प्रदेश/उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विद्धुत की समस्या का अंत होता नहीं दिखाई दे रहा है लगातर लोगों द्वारा ट्वीटर पर विभागीय अफसरों को जानकारी देकर समस्या से निजात दिलाने की माँग की जा रही किंतु बड़े शर्म की बात है आज तक प्रदेश वासियों को विधुत संकट से मुक्ति नहीं मिल सकी।
आपको बता दें अब बिजली संकट की पावक देश के भविय विद्यार्थियों तक पहुँच चुकी है ।
छात्र-छात्राएं विद्धुत संकट के कारण पढ़ लिख नहीं पा रहीं हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से इस विकराल समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रतिक्रिया होती नहीं दिख रही।
विद्धुत विभाग के जिम्मेदार केवल आपकी शिकायत पर कार्यवाही करने के नाम पर रटे रटाये वाक्यों को रख कर जनता का मन बहलाते देखे जा रहे हैं।
इस विकराल विद्धुत समस्या के संकट से लोगों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है।
लोग सरकार से अच्छे दिन की आस लगाए थी किंतु संकट के दिन देख कर जनता व्याकुल हो उठी है।
चारों तरह बिजली के विकराल संकट की आग लोगों को जला रही है।
क्षेत्रीय जनप्राधिनिधि बिजली के इस महा संकट से नज़र चुराते देखे जा रहे हैं।
कोई कुछ कहने को तैयार नहीं जिसके चलते जिम्मेदार अफसरों की निष्क्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है।
विद्धुत समस्या से जुड़े मामले देखने के लिए क्लिक करें-
अत्यंत निंदनीय विषय है-@CMOfficeUP https://t.co/vaMMmrHfpd
— laxmi kant soni (@laxmikantson) June 1, 2023