थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 31.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महोबा श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गयी उ0नि0 सुभाषचन्द्र तिवाली व कां0 प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश/चेकिंग वाँछित/वारण्टी के दौरान वारण्टी अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र अयोध्या सिंह निवासी ग्राम रतौली थाना कोतवाली नगर जिला महोबा सम्बन्धित न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश(कोर्ट न. 2)/विशेष न्यायाधीश (एससी./एस एक्ट) के द्वारा जारी वाद संख्या 46/19 धारा 452/354/323/504/506 व 3(1)द, ध/3(2)5क/3(1) व (1) SC/ST Act के वारण्टी अभियुक्त उपरोक्त राहुल सिंह को थानाक्षेत्र के ग्राम रतौली से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, बाद आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 सुभाषचन्द्र तिवारी प्रभारी चौकी पसवारा 2. कां0 प्रमोद कुमार सिंह
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त –
राहुल सिंह पुत्र अयोध्या सिंह निवासी ग्राम रतौली थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा ।