देश की विधुत व्यवस्था धरासायी-देश के विभिन्न क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त-शिकायतों का दौर जारी

देश की विधुत व्यवस्था धरासायी-देश के विभिन्न क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त-शिकायतों का दौर जारी
हिंदुस्तान के विभिन्न जनपदों में विधुत लाइनें क्षति ग्रस्त हो गयीं हैं जिन्हें बिजली विभाग द्वारा वर्षों बीत जाने के वावजूद भी दुरुस्त नहीं करवाया गया।
जिसके फलस्वरूप कहीं फाल्ट तो कहीं तार टूटना तो कहीं बिजली के ढीले लटकते  बिधुत तार लोगो की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।
तो दूसरी तरफ अनियमित विधुत कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है।
चारों तरफ हा-हा कार मचा हुआ है भीषण गर्मी और बिजली की कटौती लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।
आपको ज्ञात हो ललितपुर,ग्राम
अहबासियनपुरा फीडर-रेडर, जिला-जालौन,
घाटमपुर तहसील कस्बा पतारा,उन्नाव,फरुखाबाद,हमीरपुर मौदहा कोतवाली क्षेत्र का कम्हरिया गांव,सहित विभिन्न इलाकों में विधुत बिभाग की अनियमितताएँ स्पष्ट रूप से देखी जा रहीं हैं।
जिम्मेदार अफसरों के द्वारा कारवाही के नाम सिर्फ झुनझुना ही पकड़ाया जा रहा है।
अधिकांश शिकायत कर्ता निस्तारण से असंतुष्ट देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *