थाना पनवाड़ी पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकप सहित भारी मात्रा में अवैध गुटखा (अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये) किया बरामद

*थाना पनवाड़ी पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकप सहित भारी मात्रा में अवैध गुटखा (अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये) किया बरामद ।*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग व उनकी गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 29.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शशि कुमार पाण्डेय द्वारा गठित टीम के उ0नि0 श्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 नफर अभियुक्त 1. जाहर सिंह पुत्र बारेलाल उम्र करीब 38 वर्ष 2. ओपेन्द्र सिंह तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह तोमर उम्र करीब 22 वर्ष को एकता ढावा तिराहे से मय 01 अदद पिकप UP93CT8207 एवं पिकप में लदे 14 झालों से प्रत्येक झाल में 06 बैग (पन्नी) व प्रत्येक बैग में 51 बड़े पैकेट इस प्रकार एक झाल में 306 पैकेट में कुल 4284 पैकेट जिस पर सुपर किंग स्वादिष्ट सुपाड़ी लिखा बरामद हुआ । जिसका अनुमानित मूल्य 02 लाख रूपये है । गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420 भादवि व 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री रवि कुमार सिंह चौकी प्रभारी नगाराघाट थाना पनवाड़ी महोबा ।
2. का0 राहुल यादव 3. का0 धर्मेन्द्र कुमार
*बरामदगी माल-*
01 अदद पिकप UP93CT8207 एवं पिकप में लदे 14 झालों से प्रत्येक झाल में 6 बैग (पन्नी) व प्रत्येक बैग में 51 बड़े पैकेट इस प्रकार एक झाल में 306 पैकेट कुल 4284 पैकेट जिस पर सुपर किंग स्वादिष्ट सुपाड़ी लिखा बरामद हुआ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. जाहर सिंह पुत्र बारेलाल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी पाठकपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
2. ओपेन्द्र सिंह तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह तोमर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला ठकुरासपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!