पंचप्राण अपनाकर भारत को बनाएं विकसित राष्ट्र : सांसद प्रतिनिधि

*पंचप्राण अपनाकर भारत को बनाएं विकसित राष्ट्र : सांसद प्रतिनिधि*

*चित्रकला में अंकित सेन ,कविता लेखन में ज्योति, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवरस म्यूजिकल ग्रुप की राई ,भाषण में संदीप कश्यप तथा फोटोग्राफी में प्रवेश पांचाल ने मारी बाजी*

*वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ युवा उत्सव*

*नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

महोबा। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 2023 का आयोजन वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि में जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी बालगोविन्द शुक्ला,एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग,एसडीएम सदर अरुण कुमार दीक्षित एवं प्राचार्य प्रोफेसर सुशील बाबू उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोबाइल फोटोग्राफी रही। चित्रकला में अंकित सेन ने प्रथम स्थान, ज्योति कुमारी लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान म्यूजिकल ग्रुप ने राई नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया भाषण में संदीप कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, फोटोग्राफी में प्रवेश पांचाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंचप्रण को आत्मसात करते हुए भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना होगा। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि वेदों के सूक्त में वर्णित पंचतत्व छिति, जल, पावक, गगन, समीर से हमें जल संरक्षण की सीख लेकर जल संरक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन अपर्णा नायक ने किया। अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णुप्रिया ने सभी निर्णायकों तथा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र शुभम, मानसिंह, प्रियंका, राघवेंद्र, नवल किशोर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!