पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद में गोवंश वध, दुधारु पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन तस्करी की घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर विधि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, दिये गये आवश्यक निर्देश
*पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद में गोवंश वध, दुधारु पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन तस्करी की घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर विधि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, दिये गये आवश्यक निर्देश।*
शासन द्वारा प्रचलित अभियानों के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आज दिनांक 24.05.2023 को पुलिस लाइन महोबा अवस्थित सभाकक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्री सत्यम की अध्यक्षता में जनपद महोबा में गोवंश वध, दुधारु पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन तस्करी की घटनाओं के सम्बन्ध में कार्यशाला आहूत की गयी, जिसमें विधि विशेषज्ञों क्रमशः श्री राजेन्द्र प्रसाद(संयुक्त निदेशक अभियोजन), श्रीराम यादव(ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी), श्री अंकेश राम(सहायक अभियोजन अधिकारी) की उपस्थिति में उ.प्र. गोवध निवारण अधि0 1955 यथा संशोधित 2002, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि0 1960, The Transport of Animal Rules-1978 तथा अन्य विधि प्राविधाओं के प्रति जागरुक व दक्ष बनाने हेतु विस्तृत बिन्दुवार समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्त विधि उपबन्धों का पालन करते हुये समस्त कार्यवाही सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, सभी थानों में नियुक्त 02 उ.नि., समस्त थानों में नियुक्त पैरोकार के अतिरिक्त अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक/उ.नि. सम्मिलित रहे।