आध्यात्मिक चेतना रैली से दिया नशामुक्ति समाज का सन्देश
राजस्थान
आध्यात्मिक चेतना रैली से दिया नशामुक्ति समाज का सन्देश
पाली शहर मे संत शिरोमणि कबीर साहेब के 626 वे प्रकट दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्त और दहेज मुक्त भारत बनाने के लिए आध्यात्मिक चेतना व सतगुरु शोभायात्रा के माध्यम से समाज सुधार व सतलोक आश्रम सोजत में 2 से 4 जून को आयोजित विशाल भंडारे का निमंत्रण दिया गया।
आयोजन कमेटी के सदस्य सोहन पंवार ने बताया कि 2022 से अब तक सोजत आश्रम में संत रामपालजी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर 2144 रक्तदान, 284 देहदान, 160 दहेज मुक्त शादियां और 8438 लोगो ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। यह शोभा यात्रा भी इसी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यों के प्रति प्रेरणा करने और सभी बुराइयों और कुरीतियों से दूर रहने हेतु निकाली गई।
इसमें जोधपुर जालौर सिरोही और अन्य जिले के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रा में सैकड़ों की तादाद में दो पहिया, चोपाया व टैक्टर में अनुयायीयो ने नशा मुक्त भारत मुक्त का नारा लगाया और स्वच्छ मानव समाज बनाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम
ताराचंद मालवीय, उगमाराम कुमावत, मोहनदास वैष्णव, कैलाश, कमलेश, रवि, भेराराम आदि ने व्यवस्था में अपना योगदान दिया।
पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रसनीय रहा। शोभा यात्रा के दौरान सभी के द्वारा अनुशासन और एक लाइन में चलने और एक प्रकार के आयोजन की सराहना की।
नफीस खान की रिपोर्ट