थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने शेयर मार्केट में ट्रैडिंग के नाम से रुपये ऐंठने वाले 02 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल व 01 अदद ATM कार्ड ICICI बैंक व 500-500 रुपये के 220 नोट कुल 1,10,000/- रूपये बरामद
*थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने शेयर मार्केट में ट्रैडिंग के नाम से रुपये ऐंठने वाले 02 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल व 01 अदद ATM कार्ड ICICI बैंक व 500-500 रुपये के 220 नोट कुल 1,10,000/- रूपये बरामद-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रतिदिन जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई की जाती है जिसमें जनपद से आये हुये विभिन्न फरियादियों से एक-एक करके उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण कराया जाता है, इसी क्रम में जनसुनवाई के दौरान थाना कोतवाली महोबा क्षेत्रान्तर्गत रामकथा मार्ग निवासी दिपांशु कुशवाहा द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि शेयर मार्केट में टैडिंग के नाम से उसके पास कॉल आया जिसमें प्रार्थी को विश्वास में लेकर शेयर मार्केट में टैडिंग के नाम से एक ऐप्प डाउनलोड करवाया गया एवं उसी ऐप के माध्यम प्रार्थी को 20,000/- रुपये ट्रेड के नाम से ट्रांसफर करवाये जिस पर प्रार्थी को 3,58,035/- रुपये का लाभ दर्शाये तथा लाभ के रुपये खाते में भेजने के लिये विभिन्न चार्जेस के नाम पर पांच बार में कुल 1,16,421/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये तथा लगातार और रुपयों की मांग कर रहा है।
*पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा शेयर मार्केट में ट्रैडिंग के नाम पर उक्त धोखाधड़ी की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिये गया जिसके क्रम में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली महोबा में मु.अ.सं. 169/23 धारा 419/420 भादवि व 66सी/66डी आई.टी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली महोबा प्रभारी निरीक्षक श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षक अपराध श्री गोपाल चन्द्र कन्नौजिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के दौरान मु.अ.सं. 169/23 धारा 419/420 भादवि व 66सी/66डी आई.टी. एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1. अतुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अर्रोद थाना अगरा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश 2. देवेन्द्र मरैया पुत्र बृजेश मरैया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम माँगरौल थाना सबलगढ़ जिला मुरैना म.प्र के कब्जे से 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 01 अदद ATM कार्ड ICICI बैंक व 500-500 रुपये के 220 नोट कुल 1,10,000/- रूपये की बरामदगी करते हुये आज दिनाँक 21.05.2023 को रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में *एक अन्य अभियुक्त सुरजीत का नाम प्रकाश* में आया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अतुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अर्रोद थाना अगरा जिला श्योपुर मध्य प्रदेश मु0अ0सं0 169/2023 धारा 419/420 भादवि 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली नगर महोबा
2. देवेन्द्र मरैया पुत्र बृजेश मरैया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम माँगरौल थाना सबलगढ़ जिला मुरैना म.प्र के कब्जे से मु0अ0सं0 169/2023 धारा 419/420 भादवि 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली नगर महोबा
*बरामद माल का विवरणः-*
03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 01 अदद ATM कार्ड ICICI बैंक व 500-500 रुपये के 220 नोट कुल 1,10,000/- रूपये
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. निरीक्षक अपराध गोपालचन्द्र कनौजिया
2. उ0नि0 सुभाषचन्द्र तिवारी
3. का0 लोकेन्द्र सिंह
4. का0 लवलेश