डेनमार्क से आई टीम ने जल जीवन मिशन के कार्यों को जाचा एवं परखा
डेनमार्क से आई टीम ने जल जीवन मिशन के कार्यों को जाचा एवं परखा
17/05/2023 डेनमार्क एंबेसी यूनॉप्स की संयुक्त टीम ने महोबा के जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आवास पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
18/05/2023 अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे की अध्यक्षता में ग्राम मिथिला में लगाए गए सोलर प्लांट का जायजा लिया एवं स्कूल परिसर में समस्त ग्राम वासियों के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पाइप लाइन योजना का जायजा लिया एवं रखरखाव एवं संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि गण निंन्ना कैटरीन
डेस्क ऑफीसर विदेश मंत्रालय दें मार्क,
कैस्पर नोनबो मालयड
सेक्टर कौंसलर रॉयल डेनिस एम्बेसी।
जयदेव जोशी प्रोग्राम मैनेजर,
रॉयल डेनिस एम्बेसी।
विनोद मिश्रा
कंट्री हेड वाश प्रोग्राम यूनोप्स इण्डिया।
जोहांग एलिस क्वीन
मल्टी कंट्री आफिस यूनोप्स इण्डिया। अपर जिलाधिकारी महोदय नमामि गंगे एवं अधिशासी अभियंता जल निगम एवं जिला पंचायती राज अधिकारी उपस्थित रहे एवं पेयजल स्वच्छता कमेटी एवं जल परीक्षण कमेटी उपस्थित रहे।
यूनोप्स के जिला सलाहकार मनीष तिवारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोबा से प्रवीण कुमार पटेरिया की रिपोर्ट