सुगिरा श्री जुगल किशोर मूर्ति चोरी काण्ड 1987 से आज तक सक्रिय ईमानदार अफसरों की खोज कर रहा है-कानून के हाथ बौने होने के कारण जुगल किशोर मूर्ति चोरी काण्ड आज भी बना अनबूझी पहेली
सुगिरा श्री जुगल किशोर मूर्ति चोरी काण्ड 1987 से आज तक सक्रिय ईमानदार अफसरों की खोज कर रहा है-कानून के हाथ बौने होने के कारण जुगल किशोर मूर्ति चोरी काण्ड आज भी बना अनबूझी पहेली
उपसंपादक
बड़ी ख़बर
सुगिरा/महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुगिरा गाँव में दिनांक 03/02/1987 को जुगल किशोर जु मंदिर से मूर्ति चोरी काण्ड को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी किन्तु पुलिस की घोर निष्क्रियता के चलते आज तक इस मूर्ति चोरी काण्ड का खुलाशा नहीं हो सका।
आज इस मूर्ति चोरी काण्ड में कानून के हाथ बौने सावित हो रहे हैं ।
मीडिया के द्वारा समय-समय पर कई बार खबर प्रकाशित कर इन निष्क्रिय अफसरों को जगाने की कोशिश करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व प्रधानमंत्री भारत सरकार व अन्य आला अफसरों को भी ट्वीटर के माध्यम से अवगत करवाया किन्तु भ्रष्टाचार के चलते आज तक यह मूर्ति काण्ड सक्रिय ईमानदार अफसर की खोज कर रहा है।