पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद में होने वाले आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गयी ताबडतोड कार्यवाही का विवरण एवं निर्वाचन के दौरान पुलिस व्यवस्थापन-

*पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद में होने वाले आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गयी ताबडतोड कार्यवाही का विवरण एवं निर्वाचन के दौरान पुलिस व्यवस्थापन-*

जनपद महोबा में होने वाले आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न हों इसके लिये पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपदीय महोबा पुलिस द्वारा आदर्श अचार संहित लागू होने से अब तक अपराधियों के विरुद्ध की गयी ताबडतोड कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

👉🏻 *अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही-* अवैध शराब में संलिप्त 117 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है जिनसे 5303 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी साथ ही अवैध शराब के निष्कर्षण में प्रयुक्त13 अदद भट्ठियों की बरामदगी की गयी है तथा शराब निष्कर्षण में संलिप्त 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

👉🏻*निरोधात्मक कार्यवाही-* दण्ड प्रक्रिया संहिता की अन्तर्गत धारा 151/107/116 के तहत कुल 16174 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है, जिनमें से 11181व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको भारी मुचलके से पाबन्द कराया गया है, इसके साथ ही पूर्व चुनावों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 34अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है, इसके अतिरिक्त 07अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट, 116अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 13 अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया।

👉🏻 *हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन-* जनपद के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है, सभी हिस्ट्रीशीटरों को आगामी निर्वाचन के सम्बन्ध में किसी भी अपराधिक घटना में संलिप्त न रहने के सख्त निर्देश दिये गयें हैं ।
👉🏻 *विवेचना निस्तारण/वांछितों की गिरफ्तारी-* 124 विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है साथ ही 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

👉🏻 *वाहन चेकिंग-* जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने व अपराधियों की चेकिंग हेतु महत्वपूर्ण इण्ट्री प्वाइंट्स में 17 चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जिनमें 16979 वाहनों की चेकिंग करते हुये 6896 वाहनों का चालान किया गया है जिसमें 91,900 रुपये नगद व 72,30,800 रुपये ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है, इसके अतिरिक्त 16 वाहनों को सीज किया गया।

🚓👉🏻 *पुलिस व्यवस्थापन-* जनपद महोबा में नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व/निर्देशन पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन किया गया है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, 03क्षेत्राधिकारी, 132निरीक्षक/उ0नि0, 150प्रशिक्षु उ0नि0, 569मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 110महिला आरक्षी, 410होमगार्ड, 01कम्पनी CISF, 01कम्पनी व 01 प्लाटून पीएसी बल की ड्यूटियां लगायी गयी हैं, इसके अतिरिक्त विभिन्न परिस्थितियों के लिये 03-Quick response team (QRT) गठित की गयी है जो एलर्ट मोड में रहेंगी साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को रिजर्व के रुप में भी रखा गया है, अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु प्रत्येक जोन (मुख्यालय महोबा, चरखारी, कुलपहाड़) में उच्च क्षमता वाले फायर टेण्डर को एलर्ट मोड में रखा जायेगा ।

📌🚓 *अपील-* 🚓महोबा पुलिस आप सभी सम्मानित जनपदवासियों/मतदाताओं से अपील करती है कि आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दौरान निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति आपको मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे अथवा आपके मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने के लिये किसी भी प्रकार का प्रयास करता है तो इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें जिससे सम्बन्धित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जा सके, महोबा पुलिस जनपद में शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखते हुये नगर निकाय निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *