जिलाधिकारी महोबा व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्तरुप से नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

*जिलाधिकारी महोबा व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संयुक्तरुप से नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।*

नगर निकाय निर्वाचन मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 09.05.2023 को पुलिस लाइन महोबा में जिलाधिकारी महोबा श्री मनोज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा मतदान प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी (पुलिस/प्रशासनिक) को चुनाव ड्यूटी हेतु ब्रीफ किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा उपस्थित अधिकारी / कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है इसलिये निष्पक्षता के साथ सतर्कता एवं मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करें, बूथ पर नियुक्त किये गये समस्त पुलिसबल शान्तिप्रिय मतदान हो इसका पूरा ध्यान रखें, जो भी पुरुष/महिला गमछा/पर्दानशीं में आये उनकी जांच कर लें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है, ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से सम्मान जनक व्यवहार करे साथ ही सबको हिदायत दी गयी कि कोई भी पुलिस बल किसी भी प्रत्याशी के पक्ष या विरोध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, सूचना पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी महोबा द्वारा ब्रिफ करते हुये बताया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए, मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित किया जाए, मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन तथा अन्य कोई वर्जित वस्तु न ले जाने दें। सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट व समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारी समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, पोलिंग पार्टियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें।
ब्रीफिंग में समस्त पुलिस-प्रशानिक अधिकारियों सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रैट, अर्धसैनिक बल सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *