लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ना केवल भारत के अर्थतंत्र को गति देने वाली संस्था है बल्कि भारत के मैत्री संदेश की राजदूत भी है

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया


श्री अमित शाह ने ICP पेट्रापोल पर मैत्रीद्वार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नवनिर्मित Border Outposts (BOPs) और अन्य भवनों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया

लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ना केवल भारत के अर्थतंत्र को गति देने वाली संस्था है बल्कि भारत के मैत्री संदेश की राजदूत भी है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी दक्षिणी एशियाई देशों के साथ हमारे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नई गति, दिशा और आयाम दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सीमा नीति में व्यापार का बहुत महत्व रहा है, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ भारत के संबंधों और व्यापारिक रिश्तों को मज़बूती प्रदान करने के लिए नई नीति बनाई गई

मोदी सरकार ने बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर, व्यापार, पीपल टू पीपल कनेक्टिविटी और बॉर्डर विलेज डेवलपमेंट की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं

मोदी सरकार की सीमा सुरक्षा की नीति बहुत स्पष्ट है, सीमावर्ती क्षेत्रों मे मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर करने, सीमावर्ती गांवों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और इन गांवों में कनेक्टिविटी सुधारने का भी काम हो रहा है

मोदी सरकार लैंड ट्रेड को बढ़ावा देकर सीमांत गांवों में व्यापार, उद्योग और वोकल फॉर लोकल के संदेश का भी प्रसार कर रही है

मोदी जी के नेतृत्व में 2016-17 में लैंड पोर्ट के ज़रिए 18000 करोड़ रूपए का व्यापार बढ़कर आज 30000 करोड़ रूपए से अधिक का हो गया है, 2022-23 में लैंड पोर्ट से लगभग 20 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई

मोदी जी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के सपने की दिशा में लैंड पोर्ट्स का विकास बेहद महत्वपूर्ण है, ये संस्था इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है और विगत 5 साल में कई इनिशिएटिव लिए गये हैं

बीएसएफ के बिना भारत की भूमि सीमाओं की सुरक्षा की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, जब बीएसएफ का जवान सीमा पर तैनात होता है, तब देश में किसी को भी राष्ट्र की भूमि सीमाओं की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं होती

गृह मंत्री ने गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीमा सुरक्षा बल (BSF)के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 

श्री अमित शाह ने ICP पेट्रापोल पर मैत्रीद्वार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नवनिर्मित Border Outposts (BOPs) और अन्य भवनों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री श्री निशिथ प्रमाणिक, केन्द्रीय पत्तन मंत्री श्री शांतनु ठाकुर, लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *