*थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाये रखने हेतु अवैध शस्त्रों की बरामदगी व अवैध शस्त्र धारक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 06.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर थानाध्यक्ष श्री गणेश कुमार गुप्ता द्वारा गठित टीम उ0नि0 शशांक देव शुक्ला द्वारा सत्यम पुत्र देवेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मिरतला थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को साक्षी मैरिज गार्डन पैलेस के के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 89/23 धारा 3/25 ए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी उपरान्त जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 शशांक देव शुक्ला
2. का0 सूरज सोनकर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सत्यम पुत्र देवेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मिरतला थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर