नगरीय निकाय चुनाव 2023 के अंतर्गत दिनांक 11 मई 2023 को जनपद महोबा में

नगरीय निकाय चुनाव 2023 के अंतर्गत दिनांक 11 मई 2023 को जनपद महोबा में होने वाले चुनाव के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज 6 मई 2021 को वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में मतदान कार्मिक का द्वितीय पूर्वाभ्यास 2 पारियों में संपन्न कराया गया । 552 कार्मिकों को द्वितीय पूर्वाभ्यास में प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 844 कार्मिक उपस्थित हुए ,विभिन्न कारणों से आठ कार्मिक अनुपस्थित रहे। मतदान कार्मिक विभिन्न कारणों से मतदान ड्यूटी से पृथक रहने हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिन में लगभग 15 प्रार्थना पत्र मेडिकल के आधार पर मतदान ड्यूटी से पृथक किए जाने के आवेदन है ।इन आवेदनों पर 10 तारीख को गठित मेडिकल बोर्ड के रिकमेंडेशन के आधार पर विचार किया जाएगा। शादी विवाह के नाम पर ड्यूटी कटाने वाले कई प्रार्थना पत्र गलत पाए गए ऐसे प्रार्थना पत्रों पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बाल गोविंद शुक्ला जिला विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक ,श्री अजय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी सह प्रभारी अधिकारी कार्मिक ,श्री सीएल साहू जिला बचत अधिकारी एवं श्री सुशील शर्मा विशेष शिक्षक के रूप में कार्यक्रम रहे ‌। जिला विकास अधिकारी कार्यालय के स्टाफ प्रशिक्षण में उपस्थिति लेने में नियुक्त थे। डाक मतपत्रों के अंतर्गत उन कर्मचारियों के द्वारा जिनकी ड्यूटी निकाय निर्वाचन में लगी है और जो निकाय के मतदाता भी हैं उन्हें डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान देने का अवसर दिया गया। ‌ मुख्य विकास अधिकारी निर्देश में कहा गया है कि कर्मचारियों का मतदेय स्थल पर देय सुविधाओं काध्यान रखा जाएगा परंतु कोई कार्मिक मतदान स्थल से बाहर नहीं रहेगा और अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहेगा ।लापरवाही किए जाने पर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाया जाएगी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्यवाही भी की जाए गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *