थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार
*थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपराध एवं अपराधियों पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अनुपालन में दिनांक 04.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु थानाध्य़क्ष श्रीनगर गणेश कुमार गुप्ता व आबकारी निरीक्षक श्रीमती कनिज फातिमा द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ दो नफर अभियुक्ता क्रमशः 1. मन्दाकली पत्नी तनु कबूतरा उम्र 31 वर्ष निवासी सेलामाफ कबूतरा डेरा ननौरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा 2. पायल पत्नी आयुष कबूतरा उम्र 25 वर्ष निवासी सेलामाफ कबूतरा डेरा ननौरा थाना श्रीनगर महोबा को थाना श्रीनगर क्षेत्र के कबूतरा डेरा सेलामाफ ननौरा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तागण के कब्जे से दो अदद प्लास्टिक की डिब्बे में क्रमशः 14-13 लीटर (कुल 27 ली0) कच्ची महुआ नाजायज शराब बरामद हुई एवं मौके पर बरामद 03 क्विन्टल लहन को नष्ट किया गया, बरामद नाजायज शराब के आधार पर अभियुक्तागण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु.अ.स. 87/2023 तथा मु.अ.सं. 88/2023 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. आबकारी निरीक्षक श्रीमती कनिज फातिमा क्षेत्र प्रथम महोबा
2. उ0नि0 कन्हैयालाल 3. मुईनद्दीन फारूकी 4. कां0 आशिक अली
गिरफ्तार अभियुक्तागण –
1. मन्दाकली पत्नी तनु कबूतरा उम्र 31 वर्ष
2. पायल पत्नी आयुष कबूतरा उम्र 25 वर्ष
निवासीगण सेलामाफ कबूतरा डेरा ननौरा थाना श्रीनगर महोबा
बरामदगी – अभियुक्तागण के कब्जे से दो अदद प्लास्टिक की डिब्बे में क्रमशः 14 व 13 लीटर कच्ची महुआ नाजायज शराब कुल 27 ली0 बरामद होना ।एंव मौके पर 300 कि.ग्रा.लहन नष्ट किया गया ।