चेयरमैन बनने के शौक के चलते गलियों की खाक छान रहे कुछ प्रत्याशियों के जनता ले रही गुपचुप तरीके से मजा।

चेयरमैन बनने के शौक के चलते गलियों की खाक छान रहे कुछ प्रत्याशियों के जनता ले रही गुपचुप तरीके से मजा। हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव अब बहुत रोचक हो गया है। जिसमें कि तीन दलीय व एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके चुनाव मैदान में उतरे कुछ दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी भी चेयरमैन बनने के शौक में गलियों की खाक छानकर गली कूचों में धूल फांक रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित मानकों को पूरा करता है निकाय चुनाव लड़ सकता है। अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत राठ कस्बे से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से एक व्यक्ति के नामांकन वापस लेने से कुल 14 लोग ही चुनाव मैदान में बचे हैं। नगर की जनता जनार्दन के अनुसार तीन दलीय व एक निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच ही चुनावी मुकाबले की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे भी अस्तित्वहीन प्रत्याशी हैं। जो कि अपनी जातिवादी गणित के अनुसार स्यवं के स्थान को नगर निकाय के चुनावी मुकाबले में सबसे ऊपर रख रहे हैं। जबकि आम जनमानस कहना है कि यह प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा सकते हैं। वहीं दूसरी और जनता के मूड को भी प्रत्याशी पूरी तरह से भांप नही पा रहे हैं। क्योंकि नगर की जनता अब नेताओं की तरह सभी प्रत्याशियों को वोट देने व चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं देकर उन्हें खुशफहमी का शिकार बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *