बुंदेलखंड़ विकाश में बनेगा नम्बर एक-ब्रजेश पाठक

*बुंदेलखंड़ विकाश में बनेगा नम्बर एक-ब्रजेश पाठक*
चरखारी(महोबा)
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के प्रचार में आज ओल्ड पैलेस चरखारी मैदान में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश का चहुँओर विकाश हुआ है गुंड़े-माफियाओं का राज खत्म हो चुका है प्रदेश की बेटियाँ आधी रात को भी बिना भय के घर से बाहर निकलतीं हैं मोदी जी द्वारा सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिये जलजीवन मिशन योजना प्रारंभ कर सूखे बुंदेलखंड़ के हर घर तक पीने का पानी पहुँचाने के लिये हरघर नल योजना चलायी जा रही है,प्रधानमंत्री आवाश योजना,इज्जतघर,पीएम सम्मान निधि,उज्जवला योजना,आयुष्मान कार्ड़ योजना का लाभ प्रत्येक गरीब-बंचित को दिलाया गया है
बुंदेलखंड़ में सपा सरकार में पनपे खनन माफिया व गुंडों का सफाया किया जा चुका है डिप्टी सीएम ने कहा कि आपका कमल पर दिया गया वोट गुंडोंमाफियाओं पर चोट करता है
सभा दौरान ही भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर के चाचा जगदीश सिंह सेंगर की अचानक मृत्यु की खबर पर सभी ने दो मिनट का मोन रखकर दिवंगत की आत्मा की शाँति की ईश्वर से कामना की
*यूपी टापर्स को किया सम्मानित*
इंटरमीडिऐट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान बनाने वाले शुभ चपरा सातवें स्थान पर रहे पुष्पराज सिंह,एंव हाईस्कूल में ज़िला टापर रहे आकाश का सम्मान भी डिप्टी सीएम ने किया
*सभी सीटों पर खिलेगा कमल*
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिले की पांचों सीटों चरखारी से विमला घोष,महोबा से संतोष चौरसिया ,खरेला से रोशन सिंह,कुलपहाड से वैभव अरजरिया को विजयी बनाकर सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा
इस मौके पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि ओल्ड़ पैलेस के हेरीटेज होटल बनने से चरखारी के पर्यटन विकाश के द्वार खुलेगे देशी-विदेशी शैलानियों के आने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा
इस मौके पर चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर,जिलापंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी,जिला प्रभारी भाजपा रामनरेश तिवारी,पुरूषोत्तम पांड़े,भाष्कर तिवारी योगेश मिश्रा,अमित शर्मा,रजनीश गुप्ता,उदित राजपूत,गुन्नी घोष आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *