नगरीय निकाय निर्वाचन – 2023

महोबा 29 अप्रैल 2023-नगरीय निकाय निर्वाचन – 2023 के दृष्टिगत आज वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तार से बताते हुए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कार्यों के निष्पादन का वर्णन करते हुए मत पेटिका को खोलने और बंद करने तथा मत पेटिका को सील किए जाने के साथ-साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित अन्य कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को विभिन्न प्रपत्र के विषय में भी बताया गया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी नें सभी मतदान कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपनी- अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करें तथा चुनाव में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है, इसलिए सभी लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने दायित्वो व संपूर्ण प्रक्रिया को अच्छी तरह जान लें। प्रशिक्षण में हम जितने जागरूक रहेंगे मतदान व मतगणना के दिन हमें उतनी अधिक सुविधा होगी और चुनाव सफलतापूर्वक संपादित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *