नन्हे मुन्नों के समूह नृत्य ने सबका जीता दिल

इंटरनेशनल डांस डे
———– ————-
नन्हे मुन्नों के समूह नृत्य ने सबका जीता दिल
———— ———— ——— ———
अभय व सृष्टि के नृत्य ने सबका मन मोहा
———— ———– ———- ———
कुलपहाड ( महोबा )
इंटरनेशनल डांस डे आरबीपीएस में नन्हे मुन्ने छात्रों की नृत्य प्रस्तुतियों से यादगार बन गया।
स्कूल सभागार में आयोजित प्री प्राइमरी व प्राइमरी वर्ग के डांस मुकाबले की पहली प्रस्तुति प्ले ग्रुप के छात्रों ने नानी तेरी मोरनी गीत पर की। नर्सरी की बालिकाओं ने लकडी की काठी गीत पर , केजी डी के छात्रों ने दिल दिया गल्ला पर , नर्सरी बी के छात्रों ने बम बम भोले गीत पर , केजी बी के बच्चों ने चक धूम धूम गीत पर , नर्सरी सी के छात्रों ने पापा मेरे पापा गीत पर प्रस्तुतियों से जमकर तालियां बटोरीं।
प्राइमरी वर्ग में हुए मुकाबलों में क्लास वन से सृष्टि सोनी विजेता बनीं। क्लास 2 से प्रार्थना , क्लास 3 से अनाया , क्लास 4 से बालक वर्ग में अभय ने बदतमीज दिल पर व आन्या सक्सेना ने अपने नृत्य से पहला स्थान पाया। क्लास 5 से अंशिका यादव पहले व राशि विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।
इस मौके पर सोनाली मैम , आकांक्षा मैम व रुचि मैम ने नृत्य की प्रस्तुति से बच्चों को खूब झुमाया।
कार्यक्रम का संचालन अंजना मैम ने किया। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर घोषणा की कि विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *