महोबा में फिर एक तमंचा धारी गिरफ्तार-क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन की आशंका
महोबा में फिर एक तमंचा धारी गिरफ्तार-क्षेत्र में अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन की आशंका
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अबैध तमंचों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार प्रगति पर है जो क्षेत्र में अबैध असलहा तस्करी व अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन की ओर इशारा कर रहे हैं किन्तु पुलिस इस बात को नजर अंदाज करते हुए अबैध शस्त्र धारी आरोपियों को गिरफ्तार तो करती है कार्यवाही भी करती है किंतु ये जानने की कोशिश नहीं करते आखिर ये तमंचे इन लोगों तक कहाँ से पहुंचते हैं एक चिंतनीय व विचारणीय विषय होने के वावजूद भी महान पुलिस ने इस पर विचार करना उचित नहीं समझा फिलहाल कुछ भी हो क्षेत्र में लोगों को अबैध तमंचे अबैध शस्त्र फैक्ट्रियों के संचालन के चलते आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज अबैध शस्त्र धारी आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी सिलसिले में चार चाँद लगाते हुए पुलिस ने आज दिनाँक 28.10.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्र0नि0 कोतवाली नगर श्री विजय कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम पचपहरा से 01 आरोपी सिद्धगोपाल यादव पुत्र स्व0 भुजा यादव निवासी ग्राम पचपहरा थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर अवैध बरामद हुआ । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 581/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।