प्रत्याशी कर रहे हैं सत्य, न्याय, और इमानदारी की बातें, लेकिन जनता को चतुर्थकोणीय के मुकाबले की उम्मीद, अचानक प्रकट हुआ एक डमी प्रत्याशी भर रहा है जीत का दम्भ
प्रत्याशी कर रहे हैं सत्य, न्याय, और इमानदारी की बातें, लेकिन जनता को चतुर्थकोणीय के मुकाबले की उम्मीद, अचानक प्रकट हुआ एक डमी प्रत्याशी भर रहा है जीत का दम्भ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासद पद के लिये चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के आचरण से आमजनमानस भली भांति परिचित है। तो वहीं चुनाव मैदान में उतरे दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी भी राह चलते लोगों को अपनी जीत का परफेक्ट आंकड़ा बताकर अपने मन को सन्तुष्टि प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान समय में सभी प्रत्याशी विकास की गंगा बहाने से लेकर सत्य, न्याय और ईमानदारी की बात करते नही थक रहे हैं। तो वहीं कुछ प्रत्याशी जातिगत गणना में उलझे हुए हैं। जब आज चाय और पान की दुकानों में खड़े होकर वोट देने वाली एवं जनता के मन को टटोला गया तो जनता ने प्रत्याशियों के बारे में बहुत ही अच्छी अच्छी बातें कहीं जो कि लिखने लायक नही हैं। लेकिन जनता ने इस बार चुनाव में चतुर्थ कोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई है। जिसमें तीन दलीय प्रत्याशी व एक निर्दलीय प्रत्याशी को शामिल होना बताया गया है। वहीं इस दौरान एक निर्दल प्रत्याशी की चर्चा भी खूब सुनने को मिली जो कि अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर घूम घूम कर लोगों से वोट मांग रहा है। लेकिन आम जनता उसे डमी प्रत्याशी कह रही है। वहीं अध्यक्ष पद पर खड़े प्रत्याशियों को लेकर लोगों में इतना डर वाला प्यार देखा जा रहा है कि लोग यह तो बता रहे हैं कि मुकाबला चतुर्थ कोणीय हैं लेकिन “अपना वोट किसे दोगे’ इस प्रश्न पर वह मुस्कुराकर कहते हैं कि जूतों से पिटवाओगे क्या। वहीं विकास को लेकर जनता के लोगों का कहना है कि चेयरमैन बनने के बाद प्रत्याशी के विकास को लेकर वह निश्चिन्त हैं।