थाना अजनर पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही, अवैध शराब का निर्माण कर रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 545 लीटर अवैध शराब, 02 शराब भट्टी, 3500 लीटर मिश्रित लहन व शराब बनाने के अन्य उपकरण किये गये बरामद
*थाना अजनर पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही, अवैध शराब का निर्माण कर रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 545 लीटर अवैध शराब, 02 शराब भट्टी, 3500 लीटर मिश्रित लहन व शराब बनाने के अन्य उपकरण किये गये बरामद-*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ताबडतोड़ अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 24.04.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अजनर प्रभारी निरीक्षक श्री शिवआसरे द्वारा गठित की गयी टीम उ0नि0 सुखलाल व उ0नि0मिथलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखिबर की सूचना पर कबूतरा डेराखोई थाना अजनर जनपद महोबा से अवैध शराब का निर्माण हुए उपकरणों के साथ दो नफर अभियुक्तों क्रमशः 1.संदीप कबूतरा पुत्र सीताराम कबूतरा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कबूतरा डेरा खोई थाना अजनर जनपद महोबा 2. माया पत्नी रोहित कबूतरा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कबूतरा डेरा खोई थाना अजनर जनपद महोबा को गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से शराब बनाने की 02 अदद भट्ठियां एवं अन्य उपकरण क्रमशः एक ड्रम 200 लीटर, 06 बड़ी टंकी 50 -50 लीटर, एक छोटी टंकी 30 लीटर, एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर कच्ची शराब देशी (कुल 545 लीटर) एवं करीब 3500 लीटर मिश्रित लहन बरामद किया गया जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया, बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः मु.अ.सं.69/2023, मु.अ.सं. 70/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुखलाल 2. उ0नि0 मिथलेश कुमार
3. कां0 भूपेन्द्र सिंह 4.कां0 विक्की चौधरी 5.कां0 धीरज कनौजिया
6. म0कां0 रवीना सरोज थाना अजनर जनपद महोबा
*बरामदगी-*
शराब बनाने के उपकरण, एक ड्रम 200 लीटर, 06 बड़ी टंकी 50 -50 लीटर, एक छोटी टंकी 30 लीटर, एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर कच्ची शराब देशी (कुल 545 लीटर) एवं (3500 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया) ।