लाव लश्कर के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अंतिम तिथि पर किया नामांकन दाखिल, चेयरमैन पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन।

लाव लश्कर के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अंतिम तिथि पर किया नामांकन दाखिल, चेयरमैन पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


नगर निकाय चुनाव में आज नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रमुख पार्टियों से समर्थित प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ नामांकन किया। दोपहर 12.45 बजे निर्दलीय प्रत्याशी रेखा यादव पत्नी उमेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ सादगी से पर्चा दाखिल किया। इसके बाद 12.55 पर बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी विमलेश यादव पत्नी भूपेंद्र यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों एवं लाव लश्कर के साथ तहसील परिसर में पहुंच कर पर्चा दाखिल किया। 1.30 बजे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दानिश खान ने भारी लाव लश्कर और समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। करीब दो बजे भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद रज्जू महाराज के छोटे भाई श्रीनिवास बुधौलिया उर्फ बबलू महाराज ने भी भारी लाव लश्कर के साथ तहसील पहुंच कर पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेश शर्मा उर्फ नीलू महाराज ने कल रविवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।
इसके पहले सपा, बसपा, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने राठ कस्बे के स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित स्वामी ब्रहमानंद महाराज, पंडित परमानंद, दीवान शत्रुघ्न सिंह, डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने नामांकन यात्रा की शुरूआत की। वहीं नामांकन के आखिरी दिन तहसील में भारी पुलिस बल तैनात रहा। नामांकन करने के लिए प्रत्याशी और उसके एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। जिससे तहसील के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावडा लगा रहा। बता दें कि अब तक 15 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *